उरई। शौंच क्रिया के लिए गई किशोरी को दबोचकर छुटटी पर आये फौजी ने रेप की कोशिश कर डाली। किशोरी के चींख पड़ने की वजह से गांव के अन्य लोग दौड़ पड़े जिससे फौजी को मुंह छुपाकर भागना पड़ा। मामले को लेकर फौजी के खिलाफ नामजद तहरीर थाने में दे दी गई है। कुठौंद थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 11 की छात्रा सुबह शौंच क्रिया के लिए जा रही थी। इसी दौरान आरोपी शिवपाल उसके पीछे लग गया और उसने एकांत में किशोरी को दबोच लिया। लेकिन किशोरी ने जबर्दस्त प्रतिरोध किया और चिल्ला पड़ी जिससे उसका प्रयास नाकाम हो गया। किशोरी अपने भाई के साथ गांव मे रहती है। जबकि उसका पिता गुड़गांव में एक प्राईवेट कंपनी में गार्ड है। पुलिस ने अभी मामला दर्ज करने की बजाय जांच की बात कहकर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया।






Leave a comment