कोंच-उरई। बीती देर शाम तकरीबन नौ बजे विश्व हिंदू परिषद् के कोंच नगर अध्यक्ष सुशील दूरवार का भतीजा ग्राम पनयारा से अपने घर हरदोई जा रहा था तभी कैथी के आगे बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखा कर उसे रोक लिया और उसकी बाइक, जेब में पड़े रुपये तथा दो मोबाइल लूट कर भाग गये। जाते जाते बदमाश उक्त युवक को बांध कर खेत में डाल गये। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम हरदोई गुर्जर निवासी सिद्धार्थ दूरवार पुत्र राघवेन्द्र शरण दूरवार जो विहिप नगर अध्यक्ष सुशील दूरवार मिरकू महाराज का भतीजा है, ग्राम पनयारा में अपना साउंड सिस्टम लगाये था। बीती देर शाम तकरीबन नौ बजे वह अपनी बाइक हीरो यूपी 92 व्ही 9412 से अपने गांव हरदोई के लिये रवाना हुआ। अभी वह कैथी के आगे ही निकला था तभी पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आये और तमंचा दिखा कर उसकी बाइक रुकवा ली। उसके रुकते ही बदमाशों ने उसकी जेबों में पड़े 12 सौ रुपये, एक मोबाइल एंड्रॉयड तथा एक की पैड बाला एवं उसकी बाइक लूट कर उरई की तरफ भाग गये। जाते जाते बदमाश सिद्धार्थ को बांध कर कैथी के रामशंकर दुवे के खेत में डाल गये। थोड़ी देर की मशक्कत के बाद वह बंधन मुक्त हो गया और उसने रोड पर आकर राहगीरों से मदद मांगी और पुलिस को फोन पर घटना की इत्तिला दी। सूचना पर एट और कोंच कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। चूंकि घटना का क्षेत्र कोतवाली है लिहाजा सिद्धार्थ की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की एफआईआर दर्ज कर ली है। कोतवाल सत्यदेव का कहना है कि लूटे गये मोबाइलों से बदमाशों की लोकेशन लेने की कोशिश की जा रही है।






Leave a comment