
कालपी(जालौन)। कालपी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता के निर्देश पर मुखबिर की सटीक सूचना पर सोमवार की देर शाम खुर्द इमलिया बांध के जंगल में जुआ खेल रहे जुआरियों को उपनिरीक्षक राजीव कान्त, उपनिरीक्षक विजय कुमार, सिपाही रामेश्वर सिंह, नवीन कुमार, अवनीश कुमार, सुरजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने जुआ खेल रहे जुआरियों सिद्धार्थ पुत्र शिवबालक निवासी बैराई, सुरेश श्रीवास पुत्र दर्शन निवासी खुर्द इमलिया,वीर प्रताप पुत्र वीर सिंह निवासी महेवा, बृजेन्द्र पुत्र राम शंकर पाल निवासी खुर्द इमलिया, गोविन्द पुत्र शिव सिंह निवासी कुटरा को धर दबोचा जिनके पास से व माल फड़ कुल से ७७०० रुपए बरामद किये। जबकि दो जुआरी शहीद कालपी व मंयक राजपुर भागने में सफल रहे पुलिस ने इस दौरान तकरीबन चार मोटरसाइकिल भी लावारिस हालत में पकड़ी सभी के विरुद्ध १३ जुआ एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।






Leave a comment