
उरई । एससी-एसटी बेसिकटीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश यूनिट जालौन का एक प्रतिनिधिमंडलजिलाध्यक्ष चौ0 सुंदर सिंह शास्त्री की अगुवाई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन राजेश कुमार शाही से मिला व विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु छःसूत्रीय ज्ञापन/मांगपत्र उन्हें दिया। साथ ही शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से उनको अवगत कराया जिनमे से कुछ समस्याओं का उन्होंने तत्काल समाधान कर दिया व अवशेष समस्याओं के शीघ्र निराकरण का उन्होंने आश्वाशन दिया।
प्रमुख समस्याएँ निम्नवत है।
1-प्राथमिक विद्यालय हरिजन माधौगढ़(नगर) एवं प्राथमिक विद्यालय हरिजन खकशीस विकास खण्ड नदीगांव के नाम से असंवैधानिक शब्द “हरिजन” को यथाशीघ्र हटाया जाय।
2-प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय व पू0मा0 पद हेतु पदोन्नतियां शीघ्र की जाएं।
3-जनवरी 2006 के बाद प्रमोटिड अवशेष शिक्षकों को वेतनमान 17140 व 18150 का लाभ दिया जाए।
4-शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाए।
5-विद्यालय परिवेश की साफ -सफाई हेतु सफाई कर्मियों को समय से व नियमित विद्यालय भेजने की व्यवस्था कराई जाए।
6-MDM रसोइयों व साक्षरता प्रेरकों का अब तक का मानदेय शीघ्र दिया जाए।
7-अवशेष एरियर,लेखा पर्ची, रुके हुए वेतन बहाली आदि शीघ्र की दिलाये जाएं।
इस अवसर पर जिला व ब्लॉक यूनिट्स के पदाधिकारीगण व सहयोगी शिक्षक साथीगण उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से सुंदर शास्त्री जिलाध्यक्ष, भूपेंद्र दोहरे,जिला उपमहामंत्री, रमाकांत शाक्यवार जिला उपाध्यक्ष, मिस्टर सिंह जिलाप्रवक्ता,के के शिरोमणि ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा,अरविंद खाबरी ब्लॉक अध्यक्ष नदीगांव, अनिल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष रामपुरा, दीपेंद्र गौतम ब्लॉक अध्यक माधौगढ़,रामकुमार गौतम ब्लॉक अध्यक्ष कुठोन्द,रामप्रकाश गौतम,ओ0 पी0 गौतम,अशोक कुमार, राजकुमार वर्मा,राजेन्द्र दोहरे,अरविंद कुमार,राकेश कुमार,रविन्द्र कुमार,देवेंद्र जाटव,,संतराम,मुकेश बाबू,मुकेश कुमार,कमलेश कुमार वर्मा ,गया प्रसाद अहिरवार,रामकुमारश्रीवास, अनिल बरार,श्यामू सोनकर आदि सहित आधा सैकड़ा शिक्षक उपस्थित रहे।






Leave a comment