कोंच-उरई । पिछले दिनों झांसी-दिल्ली के बीच चलने बाली किसी ट्रेन में हुई चोरी की एक घटना के मामले में पंजाब और जीआरपी झांसी पुलिस ने कोंच शहर के अलावा यहां कई गांवों में छापेमारी की और कुछ मोबाइल भी बरामद किये हैं। बताया गया है कि पुलिस दो संदिग्धों को भी अपने साथ ले गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पूर्व झांसी से चल कर दिल्ली की ओर जाने बाली किसी ट्रेन में चोरी की एक घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके साथ यह घटना घटी वह पंजाब प्रांत का बताया गया है। उसने मामले की रिपोर्ट पंजाब में ही दर्ज कराई थी जिसकी विवेचना झांसी जीआरपी को मिली है। बीती रात एसआई जीआरपी संजयसिंह और पंजाब पुलिस के कुछ सिपाहियों ने यहां कोतवाली पुलिस के सहयोग से शहर के अलावा अंडा व वरोदा कलां गांवों में छापेमारी कर कुछ मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस यहां से दो संदिग्धों को भी उठा कर ले गई है।






Leave a comment