कोंच-उरई । विगत रात्रि कोंच-उरई रोड पर कैथी के पास हुई विहिप अध्यक्ष के भतीजे की बाइक लूट के मामले में कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई है। कोतवाल, एसएसआई और विवेचना कर रहे दरोगा ने पुलिस बल के साथ कई संदिग्ध स्थानों पर दबिशें भी दी हैं लेकिन फिलवक्त कुछ हाथ नहीं लग सका है। गुजरी 2021 अगस्त की रात्रि लगभग नौ बजे पनयारा से अपने गांव हरदोई जा रहे विहिप अध्यक्ष सुशील दूरवार के भतीजे सिद्घार्थ के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें बदमाशों ने सिद्घार्थ को बांध कर खेतों में डाल दिया था और उनकी बाइक तथा दो माबाइल, 12 सौ रुपये आदि लूट ले गये थे। मोबाइलों से जो लोकेशन पुलिस को मिल रही थी उस हिसाब से बदमाश जालौन या आसपास से संबंधित होने की आशंका जताई जा रही है। कोतवाल सत्यदेव सिंह, एसएसआई मनोज कुमार सिंह तथा मामले की विवेचना कर रहे सागर चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह ने आज दल बल के साथ उसी इलाके के कई गांवों में दबिशें दी हैं लेकिन हाथ कुछ भी नहीं लग सका है। कोतवाल का कहना है कि जल्दी ही मामला वर्क आउट कर लिया जायेगा।

Leave a comment

Recent posts