
उरई । पुलिस में स्थानांतरणों के जारी झंझावात में पुलिस अधीक्षक ने अपने पी आर ओ , यातायात प्रभारी बदल दिये हैं जबकि शहर कोतवाली की बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है ।
पुलिस अधीक्षक ने ताजा तबादला सूची में एक दर्जन उप निरीक्षकों के दायित्व बदल दिये हैं । उन्होने अपने पी आर ओ शिव प्रताप सिंह को नया यातायात प्रभारी बना दिया है जबकि मौजूदा टी आई विक्रम सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक के बतौर कालपी भेज दिये गए हैं । अभी तक एस एस आई कालपी का तगमा लगाये हेमंत कुमार का रुतबा घटा कर उनको कालपी कोतवाली में ही उप निरीक्षक बनाये रखा गया है । पुलिस लाइन में संबद्ध आनंद कुमार पाण्डेय को एस पी ने अपना नया पी आर ओ बनाया है ।
उधर बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज नवीन कुमार पर गाज गिराते हुए पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रताप ने उन्हे लाइन हाजिर कर दिया है और लाइन में अटैच राजेश कुमार मिश्रा को बस स्टैंड चौकी का नया प्रभारी बना दिया है ।
पुलिस अधीक्षक ने आई जी आर एस के प्रभारी शिव सागर दीक्षित को अपराध शाखा में भेजा है । पुलिस लाइन से लाखन सिंह थाना कदौरा में वरिष्ठ उप निरीक्षक पद पर और मनोज सोनकर प्रभारी सर्विलान्स बना कर भेजे गए हैं । राम प्रकाश का कोतवाली उरई के लिए किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है । वे यथावत आई आर जी एस में बने रहेंगे । थाना डकोर के उप निरीक्षक राज कुमार को भी एस पी ने लाइन हाजिर कर दिया है ।






Leave a comment