
जालौन-उरई । नगरपालिका में मनमाफिक तरीके से बढ़ाए गए हाउस टैक्स को कम कराए जाने के लिए सपा नगर अध्यक्ष एवं पालिका सभासदों के के नेतृत्व में तकरीबन आधा सैंकड़ा लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सपा नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी सहित दीपू त्रिपाठी, महेंद्र निरंजन, अरविंद्र यादव, लल्लन श्रीवास्तव, लाखन निरंजन, सभासद नफीस सिद्दीकी, बब्लू वर्मा, शकील खान, जयप्रकाश जाटव, इस्हाक मंसूरी, रामेंद्र त्रिपाठी, शाहिद मंसूरी, डाॅ. वारिस, जीतू याज्ञिक, सद्दाम मंसूरी, वंशगोपाल सोनी आदि सहित तकरीबन आधा सैंकड़ा लोगों ने उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पूर्व में नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में क्षेत्रीय सांसद भानुप्रताप वर्मा की उपस्थिति में हाउस टैक्स बढ़ाने को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसमें व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर 20 प्रतिशत एवं गृहकर में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किए जाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन उक्त निर्णय के उलट नगर पालिका परिषद द्वारा मनमाफिक तरीके से सभी पर 20 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक की टैक्स बढ़ोत्तरी कर दी गई। सपा नगर अध्यक्ष ने ऐसी स्थिति में गरीब तबके के लोग परेशान हैं। यदि उनके हाउस टैक्स में संसोधन नहीं किया जाता है, तो वह दर दर भटकने को मजबूर हो जाएगी। इसलिए जनहित में उक्त प्रकरण की जांच कराकर पूर्व में पारित प्रस्ताव के अनुसार ही नगर पालिका को हाउस टैक्स लिए जाने के लिए निर्देशित किया जाना आवाश्यक है।






Leave a comment