कालपी-उरई। विद्युत उपखंड कार्यालय कालपी के अवर अभियंता अशोक कुमार ने बिजली चोरी करने के मामलों में सात उपभोक्ताओं जहूर अहमद, रमावती, अच्छे खां, इकवाल हुसैन, इसरार अली, अब्दुल अदल सरांय के विरूद्ध कालपी कोतवाली में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस उक्त प्रकरणों की विवेचना करने में जुट गई है।






Leave a comment