कोंच-उरई। बीती रात उरई से वाया पिंडारी अपने घर कोंच आ रहे एक सरकारी कर्मचारी से पहले तो एक युवक ने पिंडारी मोड़ पर लिफ्ट मांगी और कुछ किमी आगे जाकर चंदुर्रा गांव के पास पहले से घात लगाये बैठे साथियों के साथ मिल कर कर्मचारी की मारपीट कर तीस हजार लूट लिये। पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध बता रही है, उसके मुताबिक एक एक्सीडेंट का मामला है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोंच के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी राघवेन्द्र रायकवार पुत्र लालता प्रसाद कृषि विभाग में कार्यरत है और रोज ही उरई स्थित ऑफिस के लिये अप-डाउन करता है। बीती रात्रि भी वह वाया पिंडारी उरई से कोंच अपने घर बाइक नं. यूपी 92 एन 0014 से आ रहा था तभी उसे पिंडारी मोड पर एक युवक खड़ा मिला जिसने राघवेन्द्र से लिफ्ट मांगी। पहले तो राघवेन्द्र ने अजनबी होने के नाते उसे लिफ्ट देने से मना कर दिया लेकिन जब उस अज्ञात युवक ने रुंआसे होकर बताया कि उसकी मां का इंतकाल हो गया है और जब तक वह घर नहीं पहुंचेगा, मिट्टी नहीं लगेगी। तरस खाकर राघवेन्द्र ने उसे अपनी बाइक पर बिठा लिया। राघवेन्द्र के मुताबिक जैसे ही चंदुर्रा गांव नजदीक आया तो उस युवक ने किसी से फोन पर बात की और अपनी लोकेशन बताई। थोड़ा आगे चलने पर उस युवक ने लघुशंका की इच्छा जताई तो राघवेन्द्र ने बाइक रोक दी। उसी वक्त आसपास छिपे बैठे कुछ लोग निकल कर बाहर आये और उसके साथ मारपीट कर तीस हजार रुपये लूट लिये। उसी दौरान रोड क्रॉस करता बिजली का तार टूट कर गिरा जिसकी बहुत तेज आवाज हुई, इसी बीच राघवेन्द्र किसी तरह उन बदमाशों के चंगुल से छूट कर भाग निकला लेकिन आगे टूटे पड़े तार में उलझ कर काफी दूर तक घिसटा जिसके चलते उसका पूरा शरीर लहूलुहान हो गया। उसने कोतवाली में तहरीर दी है लेकिन पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया है। हालांकि कोतवाल सत्यदेव सिंह और एसएसआई मनोजकुमार सिंह ने दल बल के साथ मौके का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से भी पूछताछ की है जिसमें लूट जैसी किसी घटना की पुष्टि नहीं हुई है।






Leave a comment