कोंच-उरई। गुजरी 21/22 अगस्त की रात कैलिया थाने के ग्राम फुलैला में हुई चोरी का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। पीड़ित मानसिंह प्रजापति ने तहरीर देकर बताया है कि चोर उसके घर से सोने की चेन, मंगलसूत्र, हाथ की सोने की चूडियां, चांदी की झुमकी तथा पांच हजार रुपये नकद चुरा ले गये।






Leave a comment