उरई। धन वर्षा फाइनेंश कंपनी के नाम से लोगों के साथ 80 लाख के जालसाजी करने वाले पांच हजार के इनामी प्रबंध निदेशक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि राजेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र देवीदास निवासी जोल्हूपुर कालपी ने दिसम्बर 2012 में अंबेडकर तिराहा उरई में धन वर्षा फाइनेंश कंपनी जैविक खाद उरई के नाम पर खोलकर एजेंटों के माध्यम से जनता का करीब 80 लाख रुपया तमाम प्रतिलोभन देकर जमा कराया था। परिपक्वता अवधि से पहले ही मार्च 2016 में राजेन्द्र वर्मा फाइनेंस कंपनी को बंद कर रातोंरात फरार हो गया था। इस पर भगवान दास पुत्र धनीराम निवासी नगर नगर उरई की तहरीर पर 23 सितम्बर 16 को एफआईआर कोतवाली उरई में दर्ज कराई गई थी तब से राजेन्द्र वर्मा फरार चल रहा है जिस पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। धन वर्षा प्रबंध निदेशक राजेन्द्र वर्मा की गिरफ्तारी के लिए अपराध शाखा प्रभारी पूरन सिंह चैहान को निर्देशित किया गया था जिसे आज रेलवे क्रासिंग उरई के पास से गिरफ्तार लिया गया। राजेन्द्र वर्मा के पास से पुलिस ने चार बैंकों की चेकबुक, दो पैनकार्ड, दो वोटर आईडी, आधारकार्ड बरामद किया है। जिसे गिरफ्तारी करने वालों में अपराध शाखा प्रभारी पूरन सिंह चैहान के अलावा उपनिरीक्षक एमपी सिंह, सिपाही पुष्पेन्द्र कुमार, धीरज कुमार, शामिल रहे।

Leave a comment

Recent posts