उरई । कोंच पुलिस ने  बुद्धवार को भाजपा की पट्टिका लगी संदिग्ध स्कार्पियो को रोक कर तलाशी ली जिसके अंदर ढाई कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया । इस सिलसिले में 2 लोग गिरफ्तार किए गए हैं । यह गाड़ी सांसद के बगलगीर रहने वाले एक पदाधिकारी की स्थायी सवारी के रूप में पहचानी जाती थी जिसकी वजह से  भाजपा के अंदर भी इसको ले कर घमासान छिड़ गया है ।

कोंच कोतवाली की खेड़ा चौकी के अंतर्गत आने वाले कैलिया बाइपास मोड़ पर पुलिस पहले से सूचना होने के कारण मुस्तैद रह कर निगरानी कर रही थी । जैसे ही पुलिस को अपने  टार्गेट पर चढ़ी यूपी 92 आर 0388   स्कार्पियो मध्यप्रदेश की सीमा की ओर से आती दिखी मौके पर मौजूद अधिकारियों और जवानों ने बिजली की तेजी के साथ उसकी घेराबंदी कर ली जिससे किसी को भागने का मौका न मिल पाये । स्कार्पियो की भीतर से तलाशी ली गई तो उसमें पशु वध के उपकरण और ढाई कुंतल प्रतिबंधित मांस मिला । गाड़ी में सवार जालौन कस्बे के निवासी शाहनवाज़ और कोंच कस्बे के मोहल्ला आराजी लेंन निवासी सफ़ी को हिरासत में ले लिया गया जबकि गाड़ी सीज कर दी गई । स्कार्पियो पर भाजपा के निशान वाली प्लेट आगे लगी हुई थी इसलिये खलबली मच गई । सोशल मेडिया पर दिन भर भाजपा नेता की जीप से गौ मांस पकड़े जाने की खबरें वायरल होती रहीं ।

वैसे यह गाड़ी जालौन निवासी ठेकेदार विकास श्रीवास्तव की है । हालांकि वह स्वयम  भाजपा में किसी पद पर नहीं है लेकिन लोगों का कहना है की यह जीप परमानेंट सांसद भानु प्रताप वर्मा के बेहद नजदीकी एक जिला महामंत्री के कब्जे में रहती थी लेकिन जीप पकड़ी जाने के समय विकास और जिला महामंत्री में से कोई उक्त गाड़ी में नहीं था । कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव सिंह ने भी मांस लादे गाड़ी पकड़ी जाने की कारवाई को भाजपा के नेता से  जोड़े जाने पर आपत्ति जाहिर की है लेकिन इसे ले कर पार्टी में ही सांसद और उनके चहेते महामंत्री की घेराबंदी शुरू हो गई है  । उक्त पदाधिकारी को स्थानीय निकाय चुनाव में उम्मीदवार तय करने का गुरुतर अधिकार भी सांसद के चलते प्राप्त है जिसकी वजह से पार्टी का असंतुष्ट धडा ऐसे मौके पर  और ज्यादा मुखर हो रहा है । हालांकि विकास के परिजनों का कहना है कि जालौन के कुछ परिचित विकास से बुकिंग पर यह गाड़ी ले गए थे । उसे गाड़ी में मांस लाये जाने की जानकारी बिल्कुल नहीं थी । दूसरी ओर भाजपा के सूत्र यह बता रहे हैं कि उक्त गाड़ी की मुखबिरी में पार्टी के ही एक वर्ग का हाथ है ।

Leave a comment

Recent posts