कोंच-उरई। कोंच कोतवाली के मालवीय नगर निबासी मनु उर्फ भूपेंद्र पुत्र लालता प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि 22 अगस्त को रात्रि करीब 11 बजे की है।प्रार्थी का भाई राघबेन्द्र जो सरकारी सेवा में कार्यरत है।अपनी मोटरसाइकिल नम्वर यू.पी.92 एन 0014 से अपने घर पिनडारी होते हुये कोंच आ रहा था।ग्राम चंदुर्रा के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने रोका कहने लगा कि मेरी माँ खत्म हो गयी है।मुझे घुसिया तक जाना है और हाँथ पैर जोड़ने लगा जिस पर में विश्वास में आ गया और मेरे भाई राघवेंद्र ने उसे अपनी मोटर।साईकिल पर बैठा लिया।और मेरी गाडी ग्राम घुसिया के समीप आई तो उस अज्ञात व्यक्ति ने बाथरूम का बहाना बनाकर मोटरसाइकिल रुकवा ली जैसे ही मोटरसाइकिल रुकी तभी 10,12 लोग जो मुंह पर कपडा वांधे हुये थे निकल आये और मेरे भाई को जान से मारने की नियत से बुरी तरह मारपीट की और उसकी जेब मेंरखे 30 हजार रुपये छीन लिये और मरा समझकर भाग गए।काफी खून खच्चर की स्थित में वह गाड़ी चलाकर घर आया और अपने साथ हुई घटना को बताया।जहा कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और घटना स्थल पर कई लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी की तो उक्त घटना सत्य होना प्रतीत नहीं लग रही है।इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव सिंह और एस.यस.आई मनोज सिंह ने बताया कि यह घटना फिलहाल वहां नहीं घटित हुई है।मामला पूरी तरह से समझ से परे लग रहा है।






Leave a comment