उरई। कालपी कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन मोटर साइकिलों के साथ चार चोरों को दबोचने में सफलता हासिल की है।
इस मामले का पुलिस कार्यालय में पत्रकार वर्मा में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह नेबताया कि 22 अगस्त को रात आठ बजे प्रभारी निरीक्षक कालपी संजय गुप्ता, स्वाट टीम प्रभारी आंनद कुमार सिंह, कालपी के मुन्ना फुलपावर चैराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी कानपुर की ओर से आ रहे मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस को देखकर हड़बड़ा कर भागने लगा। इस पर पुलिस ने दौड़ाकर दोनों बाइक सवारों को दबोच लिया। जिनकी निशानदेही पर तरीबुल्ला कब्रिस्तान से चोरी की पांच मोटर साइकिलों के साथ दो लोगों को और दबोच लिया जबकि एक चोर मौके से भाग निकला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुधीश यादव पुत्र अभयराम निवासी नंदपुर थाना सैफई इटावा, भानुप्रताप पुत्र अचमलाल निवासी टिसुआदेव थाना चैबिया इटावा, महाजीत सिंह पुत्र शिवनारायन सिंह निवासी टिसुआदेव इटावा और नितांशु पुत्र मुकेश पटेल निवासी नैनपुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात के पास से चोरी की छह मोटर साइकिलें और मास्टर की बरामद की गई है जबकि मौके से अनूप यादव पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी रमपुरा थाना चैबिया जनपद इटावा गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। पूंछताछ में बाइक चोरों ने बताया कि वह अपने खर्चे पूरे करने के लिए मोटर साइकिले चोरी कर बेचने का कामकरते है। हम लोग कानपुर, मैनपुरी इटावा, लखनऊ एवं औरैया से मोटर साइकिल चोरी कर गाड़ियों की नंबर प्लेट निकालकर फर्जी नंबरप्लेट लगा देते है।

Leave a comment

Recent posts