
उरई । एट थाने के वर्ध गाँव में युवती और उसके 2 बच्चे घर के अंदर मृत मिलने से हड़कंप मच गया । मृतका का पति घटना के समय बाहर गया था । उसकी सास भी चारा काटने चली गई थी । शाम को जब वह घर लौटी तब इन मौतों का पता चला । पुलिस ने पहली नजर में इसे आत्महत्या का मामला करार दिया है । लेकिन इसमें अन्य संभावना को भी अभी नकारा नहीं जा सकता ।
उक्त गाँव निवासी विनोद की माँ राम जानकी गुरुवार को शाम लगभग 4 बजे जब खेतों से लौटी तो घर के अंदर का मंजर देख कर उसकी चीख निकल पड़ी । इसके बाद पूरे गाँव का जमघट उसके घर में लग गया । घर के अंदर जहाँ उसकी बहू सुंदरी ( 25 वर्ष ) का शव फाँसी पर झूल रहा था वहींअंदर ही बने कुएं में उसके 2 बच्चों अनन्या ( 5 वर्ष) और अनमोल ( 3 वर्ष ) के शव तैर रहे थे ।
मौके पर पहुँचे एट के थानाध्यक्ष चंद्र शेखर दुबे को बदहवास राम जानकी ने बताया कि विनोद अपनी बहिन के यहाँ पास के ही गाँव कैथी मड़ोरी चला गया था जबकि दोपहर में वह भी चारे के लिए खेतों की ओर निकल आई थी । तब तक सब सही सलामत था । उसने बताया कि उसके 2 बेटे हैं जिसमें विनोद खेती सम्हालता है जबकि छोटा जिसका अभी विवाह नहीं हुआ है बाहर काम कर रहा है ।

थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रारभिक तौर पर यह विनोद की पत्नी द्वारा घरेलू कलह की वजह से पहले बच्चों की हत्या कर , बाद में स्वयम फाँसी पर झूल जाने का मामला लगता है । इसी बीच झांसी रेंज के डी आई जी जवाहर व जिले के पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद के भी घटना स्थल पर पहुँचने की खबर मिली है ।






Leave a comment