उरई। जालौन कोतवाली क्षेत्र के सहाव में गांव के बाहर पेड़ पर अधेड़ का शव झूलते देख लोगों में सनसनी और दहशत व्याप्त हो गई। मृतक की पहचान नही हो पाई है। अनुमान है कि मृतक 45 वर्ष का व्यक्ति था जो गांवों में देवी प्रतिमा की कांवर लेकर घूमकर भरण-पोषण करता था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह माधौगढ़ थाने के चित्तौरा गांव में बसे देवी प्रतिमा के दर्शन कराकर उसके चढ़ावे से जीवन-यापन करने वाले चित्तरगढ़ के पंडा समुदाय का सदस्य होगा। पुलिस ने इसलिए चित्तौरा में पहचान कराने के लिए खबर पहुंचाई थी लेकिन कोई निष्कर्ष देर शाम तक नही निकल सका है।






Leave a comment