
कोंच(उरई )। बीती बुधवार के तड़के कैलिया रोड पर एक भा ज पा कार्यकर्ता की स्कार्पियो गाडी नम्वर यूपी92 आर 0388 में मध्य प्रदेश जा रहा ढाई कुंतल प्रतिबंधित गौमांस के साथ दो लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया था।सुबह के बक्त हुई पुलिस की इस कार्यबाही में दो लोग मौके पर पकडे गए थे बाकी तीन लोग अँधेरे का लाभ उठाकर भाग जाने में सफल हो गए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मांस के कारोवार में रहने बाले लोगों की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। बताया जाता है कि इस कारोबार में पुलिस को बड़े मगरमच्छ की तलाश है जो इस गलत काम को करके नगर का अमन चैन को बिगड़ने की कोशिश कर रहा है ऐसे लोगो को बख्शा नहीं जायेगा और जल्द से जल्द सलाखों के भीतर होंगें। फरार लोगों पर पुलिस जल्द पकड़ कर उन्हें कडा दंड की तैयारी में है।फिलहाल कोंच में फिर गौकशी की घटना अब दिन व दिन सुनाई देने लगीं है। अगर इन पर जल्द रोकथाम न हुई तो एक दिन नगर में शान्ति व्यबस्था बुरी तरह बिगड़ सकती है।






Leave a comment