
उरई । पिकअप चोरी कर भाग रहे बदमाश की लोडर पलट जाने से दब कर मौत हो गई ।
जालौन कस्बे में बीती रात आवास विकास कालोनी में शैलेश गुप्ता की पिकअप स्टार्ट कर चोर उठा ले गये । लेकिन चोरों की बदकिस्मती थी कि स्पीड तेज होने से रास्ते में लोडर पलट गया । इस दौरान चोरों ने गाड़ी से कूद कर भागने की कोशिश की लेकिन उन्हे कामयाबी नहीं मिल सकी । एक चोर लोडर के नीचे आ गया जिससे उसकी दब कर वहीं मौत हो गई जबकि एक चोर लोडर के नीचे बुरी तरह फंस गया जिसे पुलिस के पहुँचने पर पकड़ लिया गया ।
मृत चोर की पहचान साबिर ( 18 वर्ष ) निवासी रामकुंड उरई के रूप में हुई । उसके पकड़े गए साथी का नाम उरई के ही मोहल्ला नया पाठकपुरा निवासी सुशील पुत्र राम शंकर बताया गया है ।







Leave a comment