कोंच-उरई । यहां कांशीराम कॉलोनी में फांसी पर लटके मिले युवक की मौत हत्या और आत्महत्या के बीच पैंडुलम की तरह तरह लटक रहा है। मृतक की मां इस मामले को हत्या में दर्ज कराने के लिये कोतवाली के चक्कर काट रही है जबकि पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। इसके बाबजूद मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले को 306 में दर्ज करने पर सहमत हो गई है लेकिन मृतक की मां हत्या से कम पर राजी नहीं दिख रही है।
गुजरी 7/8 अगस्त की रात कांशीराम कॉलोनी में फांसी के फंदे पर लटके मिले एक बीस बर्षीय युवक आशू पुत्र शहीद पेंटर के शव का कोतवाली पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया था जिसमें मौत का कारण फांसी पर लटकना निकल कर आया था। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमेें स्पष्टï लिखा था कि उसे एक व्यक्ति का पैसा देना था और पैसा नहीं लौटा पाने के कारण उक्त युवक उसे प्रताडि़त कर रहा था लिहाजा वह खुद ही फांसी पर लटक कर अपनी जान दे रहा है। यह बात साफ हो जाने के बाबजूद मृतक की मां सुसाइड नोट में उल्लिखित अब्दुल शहीद पुत्र जलील निवासी गांधीनगर कोंच के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कराने के लिये पुलिस पर दबाव बना रही है। एसएसआई मनोजकुमार सिंह ने साफ कहा है कि मामला पुरी तरह आत्महत्या का है लेकिन चूंकि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है और उसकी भाषा के आधार पर मामला दफा 306 का बनता है। अगर महिला तहरीर बदल कर देती है तो मामला दर्ज कर लिया जायेगा।






Leave a comment