
उरई । इस समय शहर मे गणेश उत्सव की धूम चल रही है एक ओर श्रृधालुओ ने जहां जगह- जगह गणपति बाप्पा की मूर्तियो की स्थापना कर झांकिया सजाई जा रहीं। वही दुसरी ओर बाजारों जगह- जगह भगवान श्री गणेश की मूर्तियों की दुकाने लगी है। श्रृधालु द्वारा इन मूर्तियों को अपने घरो मे सजाया जा रहा है 25 अगस्त से 5 सितंबर तक चलने वाले इस महोत्सव को लेकर पुलिस प्रसाशन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है झांकि स्थलो पर पुरूष सिपाहियों के साथ – साथ महिला सिपाहीयों की तैनाती की गई है ।
शहर मे मौनी मंदिर, अम्बेडकर चैराहा आदि स्थलो पर मूर्तिकारों द्वारा गणेश मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा तरह – तरह के रंगो से इन्हे सजाया जा रहा है । गणेश चतुर्थी के दिन शहर मे माहिल तालाब, स्टेशन रोड़ सहित दर्जनों स्थलों पर भव्य झांकिया सजाई गई है।
जनपद अन्य हिस्सो से भी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। कोंच,कालपी,जालौन, माधौगढ आदि तहसील क्षेत्रो जगह- जगह भव्य झांकिया सजाई जा रही है। सप्ताह भर चलनें वाले इस महोत्सव का अंन्नत चतुर्थी को समापन गणपति प्रतिमा विसर्जन व भण्डारे के साथ होगा।






Leave a comment