
कोंच-उरई । पुलिस की निष्क्रियता और अब तक हुई चोरियों का खुलासा नहीं हो पाने की स्थिति में चोरों के हौसले बुलंद हैं और अब उनकी हिमाकत इतनी बढ गई है कि दिनदहाड़े ही वह घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। आज दोपहर कस्बे के कैलिया चुंगी इलाके में अज्ञात चोर उस वक्त एक घर में घुस कर हजारों का माल पार कर ले गये जब परिवार के सभी सदस्य बगीचे में पौध लगा रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के कैलिया चुंगी इलाके के किष्किंधा निवासी नफीस पुत्र शकूरे परिवार के अन्य स्त्री पुरुषों के साथ डब्बू नत्थू के बगीचे में पौध लगा रहे थे तभी अज्ञात चोर उनके घर में घुस गये और कमरे में रखी स्टोरवैल का लॉक चटका कर उसमें रखे 35 हजार नकद तथा डेढ तोला सोने व चार सौ ग्राम चांदी के जेबरों पर हाथ साफ कर गये। जब परिवार के लोग लौट कर घर आये तो सामान अस्त व्यस्त पड़ा था और स्टोरवैल खुली पड़ी देखी। चोरी की तहरीर उसने कोतवाली में दे दी है।






Leave a comment