कोंच-उरई । शासन और प्रशासन दावे कुछ भी करते रहें लेकिन लाल सोने का खेल रोक पाने में वे पूरी तरह फेल हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि पिछली सरकारों में जो खेल धड़ल्ले से दिन के उजाले में चलता था वह अब मौजूदा सरकार में रात के अंधेरे में परवान चढ रहा है। गुजरी रात मध्यप्रदेश से मौरंग लाद कर यूपी की सीमा में घुसे तीन ट्रकों को नदीगांव पुलिस ने पकड़ लिया और ओवरलोडिंग में सीज कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात एसओ नदीगांव रवीन्द्र त्रिपाठी पुलिस बल के साथ यूपी-एमपी बॉर्डर पर वाहन चेकिंग लगाये थे। इसी बीच तीन ट्रक मध्यप्रदेश से मौरंग लाद कर आ रहे थे। तीनों ट्रकों में निर्धारित लोड से ज्यादा लोड लादे होने की बिनाह पर पुलिस ने तीनों ट्रकों यूपी 79 टी 2467, यूपी 79 टी 3637 तथा यूपी 92 टी 6960 को सीज कर दिया है और सूचना एआरटीओ को भेज दी गई है।






Leave a comment