
कोंच-उरई । कल 25 अगस्त को बप्पा के आगमन को लेकर जारी तैयारियों ने तेजी पकड़ ली है और पंडालों के निर्माण अंतिम चरण में हैं। गणपति मंडलों के कार्यकर्ता बप्पा की प्रतिमायें लाने के लिये निकल गये हैं। तकरीबन तीन शताब्दी बर्ष पुराने गणपति महोत्सव में नगर में कमोवेश आधा सैकड़ा गणपति की प्रतिष्ठापना होती है। गणेश पंडालों के निर्माण को अंतिम रूप देने में समितियों के कार्यकर्ता लगे हैं। गढी पर गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील दूरवार की अगुवाई में राहुल तिवारी, सुधीर सोनी, हरिश्चंद्र तिवारी, अश्विनी सेठ, अजित रिछारिया, अभिषेक रिछारिया, कमलेश साहू, सतीश राठौर, महेन्द्र, पवन गौतम, राजेश हरीशंकर, सचिन, सुनील, सुरेन्द्र, मुन्ना, गौरव सोनी, अमित सोनी, बादाम, कल्लू यादव, प्रदीप बुधौलिया आदि गणेश पंडाल के अलावा भागवत पंडाल के निर्माण में भी जुटे हैं।






Leave a comment