उरई। जायसवाल टाॅवर के पास की बस्ती में बीती रात एक युवक ने 6 वर्षीय बालिका के साथ मुंह काला कर लिया। बालिका की हालत खराब होने से घर वालों को घटना की मालूमात हुई। रात में ही वे शिकायत करने कोतवाली पहुंच गये। उधर महिला अस्पताल में बालिका के मेडिकल में डाक्टर की संवेदनहीनता की वजह से हो रही देरी को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता हत्थे से उखड़ गये। विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचकर सीएमओ को बुलवाया तब कहीं बबाल शांत हुआ। रेप की घटनाएं सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद रुकने का नाम नही ले रही। सबसे खराब स्थिति यह है कि मासूमों को भी इन घटनाओं का शिकार बनाया जा रहा है। गुरुवार को रात जायसवाल टाॅवर के पास की बस्ती में एक राज मिस्त्री ने अपने पड़ोस की ही 6 वर्षीय बालिका को फुसलाकर साथ ले जाने के बाद हैवानियत का शिकार बना डाला और बालिका की हालत बिगड़ने के बाद उसे खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गया। रात में कोतवाली में मामला आने पर बालिका को तत्काल मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन लगभग एक घंटे तक इंतजार के बावजूद महिला डाॅक्टर निकलकर बाहर नही आईं जबकि ब्लीडिंग की वजह से बालिका की हालत लगातार बिगड़ रही थी। इस बीच अस्पताल में भाजपा के कार्यकर्ताओं का भी जमघट लग गया। महिला डाॅक्टर की लापरवाही से भाजपा कार्यकर्ता गुस्सा गये और उन्होंने खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दीं। तनाव की खबर पाकर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा भी आ गये। उन्होंने सीएमओ और सीएमएस को फोन किया तब कहीं महिला डाॅक्टर ने बालिका उपचार करने और मेडिकल की सुध ली। सदर विधायक ने डाॅक्टर के इस व्यवहार पर गहरी नाराजगी जताई। उधर इस मामले के आरोपी शहीद (25वर्ष) पुत्र पुप्पल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पेशे से राज मिस्त्री शहीद वैसे तो औरैया का रहने वाला है लेकिन काफी समय से यहां जायसवाल टाॅवर के समीप नया पटेल नगर में रह रहा है।






Leave a comment