उरई। मोहल्ला बघौरा में शराब के नशे में आज शाम रिटायर फौजी ने तांडव रचा डाला। नशे में अपनी पत्नी से बिगड़ जाने पर उसने बंदूक उठा ली और उस पर फायर झोंक दिया पत्नी तो बच गई लेकिन उसका फायर पड़ोस की एक महिला को लग गया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल से मेडिकल काॅलेज झांसी रेफर कर दिया गया है। जबकि फौजी को उसकी बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया है।






Leave a comment