उरई। आज जानकी पैलेस में जिला पंचायत राज्य स्तरीय सम्मेलन भारत सरकार के आवाहन पर .संकल्प से सिद्धि ,भारत छोड़ो आन्दोलन की 75 वी वर्षगाँठ पर जिला पंचायत स्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि जय कुमार जैकी,राज्य मंत्री जेल एव लोक सेवा. उ.प्र.एवं अध्यक्षता श्रीमती सुमन निरंजन ने की।
मुख्य अतिथि ने सभी जनप्रतिनिधिआंे को संकल्प कराया की भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करायेगे हर गरीब को आवास बेरोजगारी मुक्त स्वच्छ भारत बनाना है हर गांव का शहर का विकास करायेगे नारीका सम्मान करेगे भारत को अपराध भय मुक्त बनाना है सभी ने एक साथ खडे होकर संकल्प लिया और 2022 तक भारत का बिकास कराना है। प्रभारी मंत्री ने सभी का साथ सभी का विकास के साथ भारत को स्वच्छ बनाने और हर गांव मे शौचालय का निर्माण कराने का संकल्प लिया। सम्मेलन में जनपद के भाजपा के सभी जनप्रितीनिधीयो ने भाग लिया जिसमे भानू प्रताप सांसद, जिलाधिकारी नरेद्र शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी एसपी सिह, पुलिस अधीक्षक अमरेन्द प्रताप सिह, जिलाध्यक्ष उदयन पालीबाल, सदर विधायक गौरीशंकर, माधौगढ विधायक मूलचंद्र निरंजन, कालपी विधायक नरेन्द सिंह के अलावा सभी जिला पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख, सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सभी अधिकारी मौजूद रहे। सम्मेलन में जिला
पंचायतराज अधिकारी राजबहादुर सिंह एवं सभी सहा.पंचायत अधिकारी बलवीर सिंह महेश पाल नरेश चन्द्र द्विवेेदी, रमाशंकर, धर्मनारायन मिश्रा सभी ग्राम पंचायत अधिकारी किरन राबत दीपूसिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंगद सिंह एडीओ पंचायत ने किया।






Leave a comment