उरई। 10 हजार की आबादी के हरदोई गूजर गांव को पार्टी निर्देशों की वजह से सांसद भानुप्रताप वर्मा ने गोद जरूर ले लिया है लेकिन उन्होंने गांव में जो काम किये उससे ग्रामीण संतुष्ट नही हैं। वे यह महसूस करते हैं कि सांसद के उत्साहीन व्यवहार से उन्होंने गांव की दशा को लेकर जो रंगीन ख्वाब बुन लिये थे वे आकार लेने के पहले ही धराशाई हो चुके हैं। अलबत्ता सांसद द्वारा हरदोई गूजर को गोद लिए जाने से ग्रामीणों में जरूर नई चेतना कुलबुला उठी है। जिसका नतीजा सांसद को आये दिन डिमांड लैटर भेजे जाने के रूप में सतह पर दिखाई दे रहा है। ताजा लैटर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकारिणी सदस्य सौरभ श्रीकांत तिवारी का है जिसमें उन्होंने सांसद का ध्यानाकर्षित कराते हुए लिखा है कि हरदोई गूजर कोंच रोड का महत्वपूर्ण बस अडडा भी है जहां से कई गांव की सवारियां उतरती और चढ़ती हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिला सवारियां भी होती है। इसके बावजूद उक्त बस अडडे पर प्रसाधन के लिए कोई व्यवस्था नही है। जिससे सबसे ज्यादा त्रस्त महिला यात्री रहती हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इसे देखते हुए सांसद अपनी निधि से प्राथमिकता के आधार पर हरदोई गूजर बस अडडे पर सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण करायें तांकि यात्रियों को राहत मिल सके। होना तो यह चाहिए था कि आम लोगों से मांग आने के पहले सांसद भानुप्रताप वर्मा इस दिशा में पहल करने की तत्परता दिखाते। लेकिन वे इसमें चूंक गये तो कोई बात नही। अब इस अपरिहार्यता पर सांसद कितनी शीघ्रता दिखाते हैं यह देखने वाली बात होगी।






Leave a comment