उरई। खेत में चारा काटने गई युवती को दबोच कर शोहदे ने उसके साथ रेप कर डाला। पहले तो लोकलाज की वजह से युवती एक दिन घटना को छुपाये रही लेकिन आज दुष्कर्मी को सजा दिलाने के लिए उसने आखिरकार पुलिस में मुकदमा लिखा दिया है। अब पुलिस युवक को पकड़ने के लिए दबिश देने में जुटी है। गुरुवार की शाम आटा गांव में खेत में चारा काट रही 18 वर्षीय युवती को बुरी नजरों से तांक रहे गांव के ही रंजीत (22वर्ष) पुत्र मलखान सिंह ने आखिर में कोई न देखकर बेसब्र होकर उसे खेत में ही दबोच लिया। युवती कसमसाती रही लेकिन रंजीत की जबर्दस्ती के आगे उसकी एक न चली। मुंह काला करने के बाद रंजीत भाग निकला। युवती रोती हुई अपने घर पहुंची लेकिन पहले लोकलाज के भय से वह घटना को छुपा गई थी। आज सुबह उसने अपनी मां को पूरी बात बताई तो मां ने उसे आरोपी के जुल्म के खिलाफ लड़ने का हौसला दिया। इसके बाद युवती मां के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती को शाम को मेडिकल के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया है। जबकि युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।






Leave a comment