कोंच-उरई। तहसीलदार भूपाल सिंह ने आज लेखपालों के साथ साप्ताहिक बैठक करते हुये दिये गये कामों को समय से निपटाने के निर्देश दिये। तहसीलदार भूपाल सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में लेखपालों की साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में तहसीलदार ने कहा कि आईजीआरएस के अलावा तहसील दिवस एवं अन्य शिकायतों का निस्तारण समय से करें। इसके अलावा जो भी कार्य उन्हें सौंपे गये हैं उनका भी निस्तारण समय सीमा के अंदर करें। इस दौरान आरके अशोक कुमार, राजस्व निरीक्षक विकास कुमार, लेखपाल संघ के अध्यक्ष प्रेमनारायण मिश्रा, सुरेन्द्रसिंह, कमलकांत, नरेन्द्रकांत, अनिल निरंजन, अशोक राजपूत, सुरेश खरे, रामकुमार निरंजन, बलराम, आकाश तोस्वामी, ब्रजेश, याज्ञवाल्क्य त्रिपाठी, मुलायमसिंह, आरती, सपना, अंकिता, हेमलता, महेश, बशिष्ठ आदि मौजूद रहे।






Leave a comment