कोंच(जालौन)। मुहल्ला लाजपत नगर निबासी पिंटू सोनी पुत्र बृजमोहन सोनी ने कोतवाल सत्यदेव सिंह को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि दिनांक 25 अगस्त को मेरे घर पर दिन में 11 बजे मोवाइल नम्बर 8840391546 और 9198012677 से फोन आया जिस पर फोन करने बाले ने कहा कि तुम अपनी पुत्री रश्मि से बात कराओ तो पिंटू की मां ने पिंटू को फोन दे दिया और कहा कि आप कौन बोल रहे है तो उसने कहा कि आमिद बोल रहा हूं। अपनी बहिन रश्मि से बात कराओ तो पिंटू ने कहा कि क्या बात करनी है तो आमिद ने गुस्से में आकर मां बहिनों की भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। तभी पिंटू अपने से बाहर। आया और पप्पू मोंठ बालों की दुकान पर आकर आमिद से कहा कि तुम्हें मेरी बहिन से क्या बात करनी थी। तो आमिद उत्तेजित होकर गाली गलौज करने लगा तो पिंटू ने मना किया तभी आमिद पप्पू मोंठ बाले और रिहान ने पिंटू को लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया काफी पिट जाने के बाद वह चिल्लाया तो मुहल्ले के कई लोग आ गए जिन्होंने बीच बचाव करबाया। इतना मारने के बाद तीनों लोगों ने कहा कि अभी तो छोड़ दिया आइन्दा कभी बोला तो जान से मार देंगे और घर में घुसकर तेरी बहिन को उठा ले जायेंगे और हम लोगों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा।घबराये पिंटू ने कोतवाल से गुहार लगायी है कि दोषी जनों के खिलाफ कड़ी कार्यबाही मांग की है।






Leave a comment