उरई। रामपुरा पुलिस ने गांवों से मंहगे मवेशियों को चुराने वाले गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार कर लिए हैं। उक्त बदमाशों ने ऊमरी न्याय पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बब्बू भदौरिया के बाड़े से दो लाख रुपये की भैंसे चोरी कर ली थी। यही मामला उनके गले में अटक गया। बब्बू भदौरिया के राजनैतिक रसूख की वजह से इस मामले को लेकर जब रामपुरा के एसओ की शामत आ गई तो पुलिस चाहे तो क्या नही हो सकता की कहावत चरितार्थ करते हुए उसने आखिर इस चोरी का भेद खोल ही डाला। पकड़े गये चोरों में फिरोज निवासी धंतौली कोंच, रिजवान निवासी शाहगंज जालौन, अकरम निवासी जालौन और शाहिद निवासी सिहारी दाऊदपुर इस चोरी में दो और लोगों के नाम प्रकाश में आये हैं जिनमें महेंद्र भदौरिया धंतौली और अशफाक निवासी कालपी शामिल हैं पुलिस इनकी भी तलाश मे जुटी है। गौरतलब है कि 20-29 तारीख को इन लोगों ने रिजवान की लोडर यूपी 91 टी 7104 में बब्बू भदौरिया की भैंसे लाद ली थीं। भैसे लेकर फरार होते समय लोडर अकरम ने चलाया था। यह भैंसे उन्नाव में बेंच दी गई थीं। इन्होंने कुठौंद थाने के ग्राम तिरावली में 27 जुलाई की रात हुई भैसों की चोरी में अपना हाथ कबूला है। साथ ही 7 अगस्त की रात तीतरा खलीलपुर में आरोपियों ने ही शराब के ठेके में सेंध लगाई थी। पकड़े गये आरोपियो से 10700 रुपये बरामद किये गये हैं। पुलिस ने रिजवान और फीरोज से एक-एक 315 बोर तमंचा बरामद करने का दावा किया है। चारों को चालान के बाद जेल भेज दिया गया है।






Leave a comment