उरई। बघौरा में शुक्रवार को गोली चलने से महिला और उसकी बच्ची के घायल होने के मामले में आरोपी फौजी के खिलाफ आईपीसी के धारा 324 का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। घायल महिला सरमन देवी पत्नी सुशील कुमार निवासी असहना हाल मुकाम बघौरा में इस मामले में मोहल्ले के ही धूराम को आरोपित किया है। पुलिस धूराम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।






Leave a comment