कोंच-उरई। कोंच से निकल कर राष्ट्रीय क्षितिज पर अपनी प्रतिभा बिखेर रहे डॉ. मोहम्मद नईम को उनके समाज के प्रति किये गये कार्यों के लिये कर्नाटक की धरती पर सम्मानित किया गया। नईम को मिले इस सम्मान से पूरा कोंच क्षेत्र खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। यह सम्मान उन्हें पानी बचाओ अभियान में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिये प्रदान किया गया है। कोंच निवासी इप्टा के प्रांतीय सचिव और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मोहम्मद नईम सहायक आचार्य समाज कार्य विभाग बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी (कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पंचम) को जलनायक की उपाधि से अलंकृत जलसंत एवं जलपुरुष राजेन्द्रसिंह द्वारा हजारों जलकर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के के मध्य राष्ट्रीय जल सम्मेलन बीजापुर कर्नाटक में अलंकृत किया गया। सम्मेलन में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्घिरमैया, जल मंत्री बीडी पाटिल, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश तकनीकी सेवाएं महेन्द्र मोदी, जल जन जोड़ो अभियान के संयोजक संजयसिंह, राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के महासचिव बाराव राजा पाटिल, यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस धारवाड़ के कुलपति डॉ. डीपी विरदार आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कोंच के स्वयंसेवक पारसमणि अग्रवाल, ट्ंिकल राठौर सहित विश्वविद्यालय के स्वयं सेवक भी सम्मानित किए गए।






Leave a comment