उरई। जोल्हूपुर रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक द्वारा रौंदे गये अज्ञात विकलांग की दूसरे दिन पहचान हो गई है। 45 वर्षीय मृत व्यक्ति की पहचान कानपुर महानगर जिले के सजैती थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धौर निवासी सुरेश कुमार विश्वकर्मा के रूप में हुई। कालपी कोतवाली में शनिवार को पहुंचे मृतक के पिता देवनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि सुरेश अपनी मोटर साइकिल से महेबा गांव में रिश्तेदारी में जा रहे थे। रात में जोल्हूपुर रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक द्वारा कुचल दिये जाने से उनकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि ज्ञानभारती पुलिस चैकी के इंचार्ज विजय कुमार सिंह ने लावारिस में मृतक का शव पोस्टमार्टम भेजने के बाद उनके मोटर साइकिल नंबर से घर का पता ट्रेस किया जिसमें वे कामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने मृतक के पिता को मौके पर आकर प्रत्यक्ष रूप से शव की पहचान करने के लिए कहा। पिता द्वारा शव पहचाने जाने के बाद पुलिस ने उनसे आवश्यक लिखा-पढ़ी करा ली।






Leave a comment