कोंच-उरई। नदीगांव थाना क्षेत्र में वर्ष 2016 में हुई एक हत्या के मामले में फरार आरोपी के घर की कुर्की आज थाना पुलिस ने कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना एवं कस्बा नदीगांव में गत बर्ष शीलू पुत्र उदयवीर सिंह की हत्या कर दी गई थी जिसमें अजय यादव पुत्र गुलाब सिंह यादव को आरोपी बनाते हुये अपराध संख्या 631ध्16 के तहत भादंवि की धारा 302, 147, 148 में मुकदमा लिखा गया था। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार था और काफी प्रयास के बाद भी पुलिस उसे पकडने में नाकाम रही। आज एसओ नदीगांव रवीन्द्रकुमार त्रिपाठी ने उसके घर के सामान की कुर्की कर ली है।






Leave a comment