उरई। एक महीने से अधिक समय पहले बैंक से रुपये निकालकर जा रहे वृद्ध के साथ हुई एक लाख रुपये की टप्पेबाजी के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसके दो अन्य साथियों को नामजद कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मामले को अपने अभूतपूर्व पराक्रम का रूप देने के लिए पुलिस ने बदमाशों द्वारा पुलिस से मुठभेड़ करने का आरोप गिरफ्तारी में जोड़ लिया है। जिसको पुख्ता करने के लिए पकड़े गये आरोपी से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा बरामद करने की भी मशक्कत कर डाली है। घटना 19 जुलाई की है जब इलाहाबाद बैंक की एट शाखा से रुपये लेकर निकले वृद्ध के एक लाख रुपये से भरे झोले को पार कर दिया गया था। पुलिस इस टप्पेबाजी के पर्दाफाश में जुटी थी जिसकी सुरागरशी में जुटे रहकर पता लगाया गया कि वारदात इटावा जिले के भर्थना थाना अंतर्गत नगला मिरायां बहारपुरा निवासी जितेंद्र कुमार दोहरे ने गांव के ही अपने एक साथी सतेंद्र कुमार और एक अन्य साथी कोढी दललेनगर थाना अजीतमल जिला औरैया निवासी जयंत के साथ अंजाम दिया था। पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाये रही जिसमें उसे तब कामयाबी मिली जब जितेंद्र कुमार दोहरे उसके हत्थे चढ़ गया। लोग कहते हैं कि जितेंद्र दोहरे को औरैया के आसपास ही कही से पकड़ कर लाया गया है। लेकिन पुलिस ने इसे साहसपूर्ण घटना का रूप देते हुए मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि जितेंद्र, सत्येंद्र और जयंत एक मोटर साइकिल पर सवार होकर सोमई से हरदोई गूजर की ओर जा रही थे तभी उनका सामना गश्त कर रहे एट के उपनिरीक्षक रामकुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह, कां. विपिन यादव और नाजिम हुसैन से हो गया। पुलिस ने उनको रोकने के लिए रोका तो वे पुलिस पर तमंचे से फायर करके भागने लगे। पुलिस ने उनका मुकाबला किया जिसके बाद उनके छक्के छूट गये। पुलिस ने जितेंद्र दोहरे को पकड़ लिया। जबकि दो अन्य आरोपी भाग निकले। जितेंद्र दोहरे के कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया।






Leave a comment