उरई। पुलिस का पीछा करने से भागे प्रेमी-पे्रमिका को सड़क पर अंधाधुंध दौड़ रही बुलेरों ने टक्कर मार दी। जिसमें लड़के की मौके पर मौत हो गई। जबकि लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत बेहद नाजुक है। जालौन रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद इंटर काॅलेज के छात्र अनुज पाल पुत्र सरनाम निवासी लहरिया पुरवा और छात्रा ऋतु त्रिपाठी पुत्री सुरेंद्र कुमार के बीच पढ़ते-पढ़ते घनिष्ठ मित्रता हो गई थी। आज दोपहर अनुज ऋतु को अपनी मोटर साइकिल से डेटिंग पर राहिया ग्राम में ले गया। जहां किसी की मुखबरी की वजह से कोबरा के सिपाही आ गये। उन्हें देखकर ऋतु को मोटर साइकिल में बैठाकर अनुज ने सरपट दौड़ लगा दी। राहिया के सामने रोड पर इसी दौरान उरई की ओर से जा रही तेज बुलेरों ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे लड़के-लड़की गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। यह नजारा देखने के बाद कोबरा पुलिस के होश उड़ गये। दोनों को आनन-फानन जिला अस्पताल में लाया गया जहां डाॅक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। उधर गोविंदम ढाबा के पास दुर्घटना करने वाली बुलेरों को भी पकड़ लिया गया है।






Leave a comment