रामपुरा(उरई )।खेतों में पशुओं के लिये चारा लेने जा रही महलिा को अज्ञात वाहन ने जोरदार मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। स्थानीय लोगों ने जब महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक बताते हुये उसे ग्वालियर के लिये रैफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरपुरा निवासी अखिलेशी पत्नी संदीप दोहरे अपरान्ह में पशुओं को चारा लेने के लिये खेतों की ओर जा रही थी अभी वह चुन्नी चौधरी की मठिया के समीप ही पहुंच पायी थी कि तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला सड़क पर जा रही। जब तक आसपास के लोग टक्कर मारने वाले वाहन को पकड़ने का प्रयास करते वाहन चालक मौके से भाग जाने में सफल हो गया। बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह से उपचार के लिये जगम्मनपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक बताते हुये ग्वालियर के लिये रैफर कर दिया। उधर दुर्घटना की जानकारी जैसे ही घायल महिला व गांव के लोगों को पता चली तो घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये थे। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा दिया था जिससे वह संतुष्ट नजर आये।






Leave a comment