उरई । डेटिंग पर निकले छात्र – छात्रा के साथ पुलिस द्वारा नाहक खदेड़े जाने की वजह से हुए सड़क हादसे का मामला तूल पकड़ गया है । सोमवार को दोपहर में मृत छात्र अनुज पाल के मित्र ज्ञापन ले कर सिटी मजिस्ट्रेट से मिले थे और उन्होने इसके लिए दोषी कोबरा सिपाहियों के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज कराने की माँग की थी । सिटी मजिस्ट्रेट का छात्रों से बेरुखा व्यवहार उनके भड़कने का कारण बन गया । लुंज पुंज अभिसूचना तंत्र ने भी अधिकारियों को इस मामले में सही रिपोर्टिंग नहीं की जिससे देर शाम कई छात्र कोतवाली पर धावा बोलने पहुँच गए । उनके साथ छात्राएँ भी थीं । सी ओ सिटी के समझाते – समझाते बवाल हो गया । किसी ने गरमागरमी में एक सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज कर उन्हे खदेड़ना पड़ा । बाद में उग्र छत्रों ने शहर भर में तांडव किया । इस बीच पुलिस ने उपद्रव के सिलसिले में 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है ।

शनिवार को चंद्रशेखर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के छात्र अनुज और ऋतु डेटिंग पर शहर के पास राहिया गाँव में चले आए थे । किसी ने मंडी चौकी के कोबरा पुलिस सिपाहियों को फोन करके इसकी चुगली कर दी । कोबरा के सिपाही अधिकारियों को बिना बताये शिकार के चक्कर में उनके पास पहुँच गए । खाकी को देख घबराया अनुज ऋतु को बैठा कर बाइक से भागने लगा । हड़बड़ाहट में सड़क पर वह बुलेरों से टकरा गया जिसमें अनुज और ऋतु दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । अस्पताल में अनुज को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । वह अपने माता पिता का इकलौता लड़का था जिससे उसकी मौत पर साथी गम और गुस्से में थे जबकि पुलिस के अधिकारी कोबरा सिपाहियों के उन्हें खदेड़े जाने की चूक पर पर लीपापोती कर रहे थे । कोढ़ में खाज का काम आज सिटी मजिस्ट्रेट के व्यवहार ने कर दिया जब छात्रों को मुलायमियत से तसल्ली देने की वजाय वे उनसे ठेठ अंदाज में पेश आए ।

इससे आहत छात्र शाम को कोतवाली में हिसाब चुकता करने पहुँच गए जबकि एल आई यू तंद्रा में बनी रही । कोतवाली में उपद्रव के बाद जब पुलिस ने लाठीयान भाँज कर उन्हे खदेड़ा तो गुस्से में उन्होने राजमार्ग से पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी के आवास तक सड़क पर जम कर तोड़ फोड़ की और डिवाइडर पत्र लगीं सारी ग्लोब लाइटें तोड़ डालीं । बाद में पुलिस ने सख़्ती दिखा कर 8 लोग गिरफ्तार कर लिए । सी ओ सिटी संतोष कुमार ने फिलहाल इस घटना पर कुछ कहने से इंकार कर दिया ।






Leave a comment