कोंच-उरई। अपने गांव से कोंच स्कूल पढने आ रही एक छात्रा बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में घायल हो गई। छात्रा को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्द निवासी शंकर सिंह की दो बेटियां सोनम कुशवाहा व अंकिता कोंच के कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में पढती हैं। रोज की ही तरह आज भी शंकर अपनी दोनों बेटियों को बाइक पर बिठा कर स्कूल छोडने कोंच आ रहा था। उसकी बाइक अभी कोंच से लगभग चार किमी दूर ग्राम तूमरा और भदेवरा के बीच ही थी कि सामने से आ रही एक बाइक उससे भिड़ गई और दोनों गाडियों की सवारियां छिटक कर दूर जा गिरीं। इस दुर्घटना में शंकर की बेटी सोनम कुशवाहा के पैर में गहरी चोट आई है। उसे सीएचसी में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है।






Leave a comment