कोंच-उरई। बालू खनन के लिये कुख्यात जनपद जालौन में सरकार की रोक के बाद भी अबैध बालू खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है। जब ऊपर से अधिकारियों का डंडा होता है तब एकाध मामला पकड़ कर खानापूर्ति कर ली जाती है। आज कोंच में पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली बालू से लदी पकड़ कर सीज कर दी है। इसी के साथ एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। कोतवाल का कहना है कि ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह खुद कोतवाल सत्यदेव सिंह कैलिया रोड की तरफ गश्त पर निकले थे, तभी वहां से एक ट्रैक्टर टॉली बालू से लदी निकली। कोतवाल ने रोक कर एमएम 11 तथा ट्रैक्टर के कागज मांगे तो ड्राइवर नत्थू पुत्र हरीप्रसाद विश्वकर्मा निवासी जुझारपुरा बगलें झांकने लगा। कोतवाल ट्रैक्टर को मय बालू के कोतवाली ले आये और भादंवि की धारा 397, 411 व 4/11 खनिज अधिनियम तथा 207 एमवी एक्ट में कार्यवाही की है। कोतवाल का कहना है कि जिस इस्तिखार का यह ट्रैक्टर है वह बालू माफिया है, उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।






Leave a comment