कोंच-उरई। कोंच के ऐतिहासिक गणपति महोत्सव के दौरान चारों तरफ बप्पा के जयकारों की धूम मची है, हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालु गजानन के दर्शनों को गणपति पंडालों में पहुंच रहे हैं। रामकुंड पर विराजे गणपति भी भक्तों का कल्याण कर रहे हैं। गढी पर प्राचीन गणेश मंदिर के पाश्र्व में विराजे गणपति की शाम की आरती में भक्त श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है और कार्यकर्ता भी भक्ति में सराबोर हैं। विघ्नहर्ता और बुद्धि के दाता एकदंत की नगर और ग्रामीण इलाके में धूम मची है, हजारों की संख्या में लोग गणपति के दर्शनों के लिये पंडालों में पहुंच रहे हैं। रामकुंड पर विराजे गजानन के दर्शनों के लिये भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, यहां बीती रात आयोजित आरती में हजारों स्त्री पुरुष श्रद्धाभाव से शामिल हुये और विघ्नहर्ता की आरती बड़े ही भाव से गाई तथा प्रसाद ग्रहण किया। इस पंडाल की व्यवस्थायें सुनीलकांत तिवारी, श्रीकांत तिवारी, रामसिया आचार्य, जीतू महाराज, अमित अग्रवाल, श्रीकांत पटेल, निर्भय यादव, विकास पटेल, दिनेश कटियार, आनंद पांडे, मनोज पुजारी, अनुज तिवारी आदि देख रहे हैं। कस्बे में रामगंज बाजार कमेटी के गणेश की पूजा अर्चना में भी श्रद्धालु बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। किराना कमेटी के गणपति सुरेश खिल्ली बाले के प्रतिष्ठान पर प्रतिष्ठित किये गये हैं जहां कमेटी के लोग अध्यक्ष सरनाम सिंह यादव, विनोद लोहई, प्रमोद शुक्ला, कमलेश गिरवासिया, कल्लू कनकने, राममोहन राठौर, राममोहन राठौर, जगदीश खिल्लीबाले, पुरुषोत्तम राठौर, पप्पू मोटे, अनिल बादशाह, शंकर डेंगरे, लकी अग्रवाल, विनोद कठिल, वीरेन्द्र मिठया, अशोक बादशाह, संदीप अग्रवाल, हरीकिसुन राठौर आदि पूरे श्रद्घाभाव से उनकी सेवा में तत्पर दिख रहे हैं।






Leave a comment