कोंच-उरई। कोंच की बाल्मीकि समाज की मेधावी बेटियों ने झांसी में सम्मान पाकर कोंच का नाम गौरवान्वित किया है। गुजरी 27 अगस्त को अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा की झांसी मंडल इकाई के तत्वाधान में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया था। उक्त मंच के माध्यम से केन्द्रीय राज्यमंत्री मंजू दिलेर ने मेधावी छात्र छात्राओं को मैडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बच्चों का उत्साहबर्द्धन किया था जिसमें कोंच की दीक्षा चांदौरिया पुत्री दीपू पेंटर, शिवाली पुत्री वीरू, रूपा पुत्री दिलदार बाल्मीकि, महक पुत्री धर्मेन्द्र बाल्मीकि, सीमा पुत्री बलवीर, पूजा आरती पुत्रियां अखिलेश, रंजना पुत्री सुनील, सुमन पुत्री पप्पू बाल्मीकि को सम्मान मिला। उक्त सम्मान ने कोंच का गौरव बढाया है, लोगों ने इन बेटियों को आशीर्वाद देकर शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचे सोपान प्राप्त करने के लिये शुभकामनायें दी हैं।






Leave a comment