कोंच-उरई। नगर के जाने माने समाजसेवी एवं गल्ला व्यवसायी रहे स्व. ओमप्रकाश उदैनिया की 21वीं पुण्य तिथि पर विगत दस बर्षों से सांस्कृतिक आयोजन जारी हैं, इसी कड़ी में इस बर्ष भी स्थानीय नृसिंह मंदिर में अवध के रंगकर्मियों ने कत्थक पर राम कथा और शिव कथा की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। दो दिवसीय इस आयोजन में नगर के मूर्धन्य नागरिक सहभागिता कर कला के प्रदर्शन का आनंद लेने के लिये सैकड़ों की संख्या में जुटते हैं। स्व. ओमप्रकाश उदैनिया के बेटे डॉ. दिनेश उदैनिया द्वारा संयोजित इस अनूठे सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीती रात्रि अवध से आये कत्थक विधा के मंझे हुये जानकार पं. अयोध्याशरण मिश्रा और उनकी टीम ने श्रीराम चरित मानस पर आधारित धार्मिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी जिसे देख दर्शक गण हुये भावविभोर हो गये। कलाकार ने कृष्ण और राम कथाओं का भी नृत्य के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतीकरण कर श्रोताओं की तालियां बटोरीं। इससे पूर्व श्रीमती अमिता व डॉ. दिनेश उदैनिया ने भगवान नृसिंह जी की पूजा अर्चना की तथा अपने दिवंगत पिता ओमप्रकाश उदैनिया के चित्र की आरती उतारी। तदोपरांत मां दुर्गा के भजन से कलाकारों ने कार्यक्रम को गति प्रदानकी। तकरीबन तीन घंटे चले इस कार्यक्रम में पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सिरौठिया, कोतवाल सत्यदेव सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रियाशरण नगाइच, ओमप्रकाश उदैनिया, पं लल्लूराम मिश्रा, विनोद चंसौलिया, सनाढ्य सभा अध्यक्ष मनोज दूरवार, अनिलकुमार लोहिया, संजीव तिवारी, अखिल वैद, मनोज नगाइच, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, संदीप चोपड़ा, ओपी अग्रवाल, सुनील पाठक, कैलाश नगाइच, धीरेन्द्र गोस्वामी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।






Leave a comment