उरई। मौरंग की अनुपलब्धता के कारण ग्राम पंचायतों के विकास कार्य प्रभावित है । सरकार के फोकस वाली प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय निर्माण भी समय से पूर्ण नही हो पा रहे है ,जबकि जनपद को समय सीमा के अंदर ओ डी एफ करना है ।प्रशासन द्वारा मौखिक रूप से तो ग्राम प्रधानों से कहा जाता है कि इधर उधर से मोरंग का इंतजाम कर लें, लेकिन ठोस बात कोई नही कही जाती । यह बात प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी इतिहास ने वार्ता के दौरान कही ।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त लाभार्थी के खाते में आ चुकी है, लेकिन मौरग के अभाव में लाभार्थी कार्य प्रारंभ नही कर पा रहा है ,जिससे दूसरी क़िस्त रुकी हुई है ।इसी तरह ग्राम पंचायतों में शौचालय का पैसा तो स्वच्छ भारत मिशन के खाते में पड़ा है ।लाभार्थी के खाते में अगर प्रधान पैसा दे भी दें तो मौरंग की कमी से निर्माण शुरू नही हो पायेगा ,ऐसी स्थिति में लाभार्थी द्वारा पैसे का दुरुपयोग किये जाने की संभावना है ,जिसका बाद में प्रशासनिक दवाब ग्राम प्रधान को झेलना पड़ेगा । डस्ट भी महंगी है और डस्ट कार्य भी गुणवत्ता पूर्ण नही होता । 100 फिट डस्ट पांच हजार की आ रही है । अमित द्विवेदी इतिहास ने बताया कि प्रशाशन ने हालांकि यह कहा कि प्रधान मोरंग की व्यवस्था करे।पुलिस परेसान नही करेगी ,लेकिन इसमें व्यवहारिक समस्याएं बहुत है । अगर एक ट्रॉली मौरंग भी कही से निकलती है तो हल्ला मच जाता है । 100 नंबर को फोन हो जाता है । ग्राम प्रधान के विरोधी यह दुष्प्रचार करने लगते है कि प्रधान मौरंग का खनन करा रहा है ,या मौरंग का शौचालय के नाम पर अन्य कार्यों में प्रयोग कर रहा है । प्रधान भी पूर्णरूप से आदेश न होने के कारण रिस्क नही लेना चाहते ।हाईकोर्ट के आदेश के कारण कोई अधिकारी लिख कर देना नही चाहता ,और पुलिस भी बदनामी के डर से विवादों में नही पड़ना चाहती ,परिणामस्वरूप मौरग की अनुपलब्धता से आवास और शौचालय का कार्य प्रभावित है । प्रशासन को कोई सकारात्मक और सहयोगपूर्ण तरीका ढूढ़ना चाहिए जिससे विना विवाद और रिस्क के मौरंग मिल सके । जनपद में 575 ग्राम पंचायते है ,कोई एक नोडल अधिकारी बना दें जो आवास और शौचालय के निर्माण के लिए मौरंग संबंधी बात पर प्रधानों से चर्चा कर सके औऱ जिससे प्रधान अपनी बात कह सकें ।।बिना किसी कारगर विकल्प के इन योजनाओं को समय से पूर्ण नही किया जा सकता ।






Leave a comment