उरई। विद्युत करंट की चपेट में आये दंपत्ति में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति भी काफी हद तक झुलस गया। आटा थाना अंतर्गत ग्राम अकबरपुर इटौरा में सुरेश चंद्र गुप्ता की पत्नी कस्तूरी देवी (58वर्ष) सुबह लगभग 11 बजे पूजा घर में घुसते समय नंगे पैर होने के कारण करंट की चपेट में आ गईं। पास के कमरे में बैठे उनके पति सुरेशे को किसी तरह इसकी आहट मिली तो वह उन्हें बचाने के लिए दौड़े लेकिन वे खुद भी करंट का शिकार हो गये। इसी बीच पड़ोस की महिला किसी काम से घर में आई। जब उसने यह दृश्य देखा तो और लोगों को बुला लिया। लाइन काटकर दोनों को बचाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक कस्तूरी देवी की मौत हो चुकी थी जबकि सुरेश चंद्र गुप्ता को अस्पताल पहुंचाया गया। उधर एट थाने के विलायां में पप्पी (25वर्ष) पत्नी कमलेश को कपड़ों पर इस्त्री करते समय करंट लग गया जिससे उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य विद्युत हादसे में माधौगढ़ बस स्टैण्ड पर अपने हारवेस्टर की बैल्डिंग कराने के लिए ऊपर चढ़े उसके मालिक गुल्ले (55वर्ष) निवासी मलकपुर जिला करनाल हरियाणा को हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया जिससे वह नीचे गिर पड़ा बाद में लोगों ने उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।






Leave a comment