उरई। घर में बिजली का नंगा तार छू जाने से करंट खाकर एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। एट थाना क्षेत्र के विलायां ग्राम में 70 वर्षीय अछरू बरार ने दिखाई न पड़ने की वजह से धोखे में नंगा तार पकड़ लिया जिसमें तेज करंट आ रहा था। जिससे वह तार से चिपक कर रह गया और जब तक घरवाले कुछ कर पाते उसके प्राण पखेरू उड़ गये। बाद में घरवालों ने पुलिस को सूचना दिये बिना उसकी अंतेष्टी कर दी।






Leave a comment