उरई। रेल लाइन के किनारे भैंस चरा रही महिला उसी समय गुजरी ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसका एक हाथ और एक पैर कट गया। वीभत्स हालत में उसे लोगों ने उठाया और बाद में एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। एट-कोंच रेलवे लाइन के किनारे मंगलवार को दोपहर में 50 वर्षीया गनेशी अहिरवार अपनी भैंसे चरा रही थी। इसी दौरान भैसों को हांकते-हांकते वह पटरी पर पहुंच गई जबकि उसने इस बात का ख्याल नही किया कि ट्रेन आ गई है। जब तक उसकी निगाह ट्रेन पर पड़ी तब तक देर हो चुकी थी जिससे रेल उसे टक्कर मारते हुए निकल गई। जिला अस्पताल में उसका उपचार कर रहे डाक्टर ने बताया कि हालत बेहद संगीन है। वृद्धा के लिए अभी गंभीर खतरा बना हुआ है।






Leave a comment