उरई। चंद्रशेखर आजाद एजुकेशन यूनीवर्सिटी की छात्र-छात्रा के साथ पुलिस उत्पीड़न के कारण हुए सड़क हादसे के विरोध में सोमवार को सड़क पर हुए तांडव और तोड़फोड़ को लेकर पुलिस ने डेढ़ सौ-दो सौ छात्रों के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है। उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार शर्मा की तहरीर पर कोतवाली में छात्र-छात्राओं के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 334, 352, 188 के अलावा 3/5 सरकारी संपत्ति तोड़फोड़ निवारण अधिनियम व 7 पीएलए एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस संदिग्ध छात्रों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है जिससे छात्रों में भय और आतंक का माहौल व्याप्त हो गया है।






Leave a comment